कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने पद से इस्तीफा दिया

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने पद से इस्तीफा दिया

IANS News
Update: 2019-07-29 09:30 GMT
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने पद से इस्तीफा दिया
हाईलाइट
  • सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुने गए रमेश कुमार 14 महीनों तक पद पर रहे
  • कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया

बेंगलुरु, 29 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुने गए रमेश कुमार 14 महीनों तक पद पर रहे। कुमार ने सदन में कन्नड़ में कहा, मैं व्यक्तिगत कारणों से विधानसभा अध्यक्ष के सम्मानित पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे 14 महीनों के अध्यक्ष पद के कार्यकाल में सहयोग करने के लिए मैं सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं।

इसके बाद कोलार विधानसभा क्षेत्र से 70 वर्षीय दिग्गज कांग्रेस विधायक सदन से बाहर चले गए। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने विधानसभा में कार्यवाही की अध्यक्षता की, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा द्वारा विश्वास प्रस्ताव पेश करना, ध्वनि मत से उसे साबित करना और वित्त वर्ष 2019-20 के लिए राज्य के बजट का वित्त विधेयक पेश करना शामिल है।

रमेश कुमार ने कहा, मुझे कांग्रेस के दिग्गज नेता जयपाल रेड्डी के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए हैदराबाद जाना है, जिनका रविवार को निधन हो गया है। उन्होंने कहा, जनता दल-सेकुलर (जद-एस) पार्टी के विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्णा रेड्डी को पद की जिम्मेदारी सौंप कर मैं सभी सदस्यों से सदन से जाने की अनुमति मांगता हूं।

हालांकि दक्षिणी राज्य में आए राजनीतिक संकट के दौरान कुमार विधानसभा के अंदर और बाहर अपने आचरण के लिए पूरे महीने सुर्खियों में रहे।

25 जुलाई और 28 जुलाई को कांग्रेस और जद-एस के 17 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के उनके फैसले ने उन्हें विवादास्पद बना दिया।

बागी विधायकों और भाजपा ने उनके निर्णय की आलोचना करते हुए उनके निर्णय को एक-तरफा, नीति के खिलाफ और संविधान की भावना, विशेष रूप से 10वीं अनुसूची के प्रावधान और दल-बदल कानून के खिलाफ बताया।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News