सांसद हनी ट्रैप केस : कोर्ट ने मामला अपने हाथ में लिया

सांसद हनी ट्रैप केस : कोर्ट ने मामला अपने हाथ में लिया

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-05 12:48 GMT
सांसद हनी ट्रैप केस : कोर्ट ने मामला अपने हाथ में लिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के बीजेपी सांसद के सी पटेल को ब्लैकमेल करने और उन्हें हनी ट्रैप में कथित तौर पर फंसाने के मामले में यहां की कोर्ट ने बुधवार को संज्ञान लिया। इस मामले में एक महिला और दो अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है।

स्पेशल जज हिमानी मल्हौत्रा ने 40 वर्षीय महिला, बिजनेसमैन अजय कुमार औऱ एक अन्य के खिलाफ वसूली, आपराधिक षड़यंत्र और अन्य मामलों के आरोप के आधार पर दाखिल चार्जशीट को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने 13 तारीख को इस मामले की समीक्षा करने की बात कही। इसी दिन अजय पाल के जमानत आवेदन पर बहस होगी। कोर्ट ने जांच अधिकारी को मामले की फारेंसिक रिपोर्ट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट जल्द से जल्द पेश करने को कहा है। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में मित्रपाल का नाम नहीं दिया है और ना ही उसे गिरफ्तार कर पाई है। अजय कुमार फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

Similar News