मप्र में अबतक 100 ट्रेनों से एक लाख 34 हजार श्रमिकों की घर वापसी

मप्र में अबतक 100 ट्रेनों से एक लाख 34 हजार श्रमिकों की घर वापसी

IANS News
Update: 2020-05-19 15:00 GMT
मप्र में अबतक 100 ट्रेनों से एक लाख 34 हजार श्रमिकों की घर वापसी

भोपाल, 19 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस लाने का सिलसिला जारी है। इसके लिए बस और ट्रेन का सहारा लिया जा रहा है। अब तक 100 ट्रेनों से एक लाख 34 हजार 701 श्रमिक राज्य में वापस लाए जा चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव एवं स्टेट कंट्रोल रूम प्रभारी आई़ सी़ पी़ केशरी ने मंगलवार को बताया कि इन 100 ट्रेनों में मुख्य रूप से रीवा 30, मेघनगर 13, ग्वालियर नौ, जबलपुर छह और छतरपुर छह ट्रेनें आई हैं। इन 100 ट्रेनों से एक लाख 34 हजार 701 श्रमिकों को राज्य में वापस लाया गया है।

उन्होंने बताया कि ट्रेनों के जरिए आए श्रमिकों का रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उसके बाद बसों के जरिए उन्हें उनके गांव तक भेजा गया है। इस दौरान भोजन व पानी आदि की व्यवस्था संबंधित जिला प्रशासन की ओर से की गई।

Tags:    

Similar News