'लोन वुल्फ अटैक' की साजिश रच रहा है पाकिस्तान

'लोन वुल्फ अटैक' की साजिश रच रहा है पाकिस्तान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-16 06:41 GMT
'लोन वुल्फ अटैक' की साजिश रच रहा है पाकिस्तान

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. पाकिस्तान लगातार मुह की खाने के बाद भी बाज नहीं आ रहा है. सीमा पार से हो रहे सीजफायर का जबरदस्त जवाब मिलने के बाद भी पड़ोसी मुल्क भारत में दहशत फैलाने की साजिश मे लगा हुआ है. खुफिया एजेंसियों को खबर मिली है कि सीमा पार से महिला आत्मघाती हमलावरों का एक दस्ता भारत में दाखिल हो चुका है.ये महिला आत्मघाती हमलावर आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखती हैं. भारत में दाखिल हुईं महिला हमलावर एक बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं. इनकी ट्रेनिंग इस तरीके से हुई है कि ये अकेले ही किसी वारदात को अंजाम (लोन वुल्फ अटैक) दे सकती हैं. इन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने चुना है, साथ ही इन्हें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कैंपों में ट्रेनिंग दी है.

भारत में हो चुकी हैं दाखिल

इंटेलिजेंस इनपुट्स के अनुसार, इन हमलावरों की संख्या कम से कम 7 से 8 है. इनमें से कई बीते एक या दो महीने में भारत पहुंच चुकी हैं.सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पर हुए 26/11 के हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद इस ऑपरेशन का कमांडर है ये महिला हमलावर ऑयल रिफाइनरी, न्यूक्लियर रिऐक्टर्स, मेट्रो ट्रेन, आयुध भंडारों, सैन्य और अर्धसैनिक बलों के ठिकानों, धार्मिक स्थलों और दूतावासों को निशाना बना सकती हैं.

 

Similar News