एक SMS से आधार को ऐसे करे पैन से लिंक

एक SMS से आधार को ऐसे करे पैन से लिंक

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-01 09:36 GMT
एक SMS से आधार को ऐसे करे पैन से लिंक

टीम डिजिटल.नई दिल्ली.

अब आप सिर्फ एक SMS से आधार को पैन कार्ड से लिंक कर सकते है.सभी टैक्सपेयर्स से आईटी विभाग ने अपील की है कि वे SMS आधारित सुविधा का उपयोग कर अपने आधार को पैन नंबर से लिंक करे. विभाग ने इस बारे में देश के प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन दिए हैं. इसके लिए 567678 या 56161 नंबर पर SMS करना होगा. इसके अलावा विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर भी पैन व आधार संख्या को लिंक किया जा सकता है.वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इनकमटैक्सइंडियाफाइलिंग डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर पैन से आधार जोड़े.  पैनकार्ड रखने वाले पैन सेवा प्रदाता एनएसडीएलईजीओवी या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टीआईएन-एनएसडीएल डॉट कॉम पर जाकर जोड़ सकते है. डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट ने अपने होमपेज पर एक नया लिंक दिया है जिसके जरिए आधार को पैन से जोड़ा जा सकता है.

इसलिए है जरुरी

अधिनियम 2017 के तहत पैन और आधार को आपस में जोड़ने का नियम जारी कर दिया है जो 1 जुलाई 2017 से लागू हो जाएगा. आपने 1 जुलाई तक आधार कार्ड-पैन कार्ड की लिंकिंग पूरी नहीं की तो आपका पैनकार्ड रिजेक्ट हो सकता है. ऐसा होने पर आईटी रिटर्न नहीं भर पाएंगे.आधार लिंक नहीं करवाने से आपका बैंक खाता बंद हो सकता है. देश में टैक्स कलेक्शन को बढ़ाने के लिए आईटी विभाग ने रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार से PAN लिंकिंग को जरूरी कर दिया है. 

Similar News