महाराष्ट्र में प्लास्टिक बोतलों पर लगेगी पाबंदी

महाराष्ट्र में प्लास्टिक बोतलों पर लगेगी पाबंदी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-16 18:40 GMT
महाराष्ट्र में प्लास्टिक बोतलों पर लगेगी पाबंदी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में अगले साल गुड़ीपाड़वा से प्लास्टिक पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी। मंत्रालय सहित सभी सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में पीने के पानी के इस्तेमाल में लाई जाने वाली प्लास्टिक की बोतलों पर पाबंदी लगाई जाएगी। प्रदेश के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल, कॉलेज, महाविद्यालयों जैसे शिक्षण संस्थानों में भी प्लास्टिक की बोतल में पानी नहीं मिल सकेगा। होटल और रेस्टोरेंट वाले भी प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। गुरुवार को मंत्रालय में प्लास्टिक पर पाबंदी की तैयारी को लेकर कदम ने विभिन्न मनपा आयुक्तों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

 

कांच की बोतल समेत अन्य विकल्पों पर विचार  

कदम ने कहा कि प्लास्टिक की बोतल के विकल्प के तौर पर कांच की बोतलों का इस्तेमाल हो सकता है। इसके अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को चार महीने का समय दिया गया है। रामदास कदम के मुताबिक सरकार राज्य को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। मंत्रालय सहित सभी सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक की पानी की बोतल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा रही हैं।

 

नहीं तो होगी सजा

- प्लास्टिक पाबंदी से जुड़े कानून में नियमों का उल्लंघन करने वालों को 3 से 6 महीने तक की सजा हो सकती है। 
- 25  से 50 हजार रुपए तक जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है। 
- पाबंदी के बाद लगातार दो बार प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। 
- कानून का पालन न करने वाले होटल मालिकों के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई की जाएगी।  
- दुकानदारों को भी प्लास्टिक बैग की बजाय कपड़े की थैलियों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। 
- तीन और पांच सितारा होटलों में भी पानी के लिए प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल पर रोक होगी।

Similar News