PM मोदी ने लॉन्च की सौभाग्य योजना, हर गांव-हर घर पहुंचेगी बिजली

PM मोदी ने लॉन्च की सौभाग्य योजना, हर गांव-हर घर पहुंचेगी बिजली

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-25 13:04 GMT
PM मोदी ने लॉन्च की सौभाग्य योजना, हर गांव-हर घर पहुंचेगी बिजली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी ने सोमवार को ONGC के एक कार्यक्रम में सौभाग्य योजना लॉन्च की। सौभाग्य योजना केन्द्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इसके तहत 31 मार्च 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना का बजट 16320 करोड़ है। इस योजना की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें गरीबों को फ्री बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।

यह बोले पीएम मोदी :

  • 4 करोड़ घरों में आज भी बच्चे लालटेन में पढ़ रहे हैं।
  • बिना बिजली का घर महिलाओं के लिए कैदखाना।
  • अंधेरे में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
  • सौभाग्य योजना के तहत देश के हर घर में बिजली पहुंचाई जाएगी।
  • गरीब से बिजली कनेक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं।
  • सरकार घर पर आकर बिजली कनेक्शन देगी।
  • योजना में 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा।
  • किसी गरीब पर खर्च का बोझ नहीं डाला जाएगा।
  • सुलभ, स्वच्छ और सुरक्षित बिजली देने पर जोर।
  • लक्ष्य से 12 फिसदी ज्यादा हुआ है बिजली का उत्पादन।
  • कोयले की नीलामी में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है।
  • सौर ऊर्जा की क्षमता 5 गुना बढ़ाई गई है।
  • सालों तक देश में पावर सेक्टर की उपेक्षा की गई।
  • बिजली ट्रांसमिशन में निवेश बढ़ा।
  • उदय योजना के तहत बिजली वितरण बेहतर किया।
  • पावर डिस्ट्रीब्यूशन को हमारी सरकार ने बेहतर किया।
  • 3 साल में बिजली वितरण कंपनियों की सेहत में सुधार हुआ है।
  • 69 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजना पर कार्य जारी।
  • केन्द्र ने राज्यों को बिजली वितरण के लिए 22 हजार करोड़ दिए। 
  • सरकार ने सस्ते LED वितरित किए, जिससे 13700 करोड़ की बिजली बची।

Similar News