उपलब्धि: पीएम मोदी ने तोड़ा वाजपेयी का रिकॉर्ड, सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने

उपलब्धि: पीएम मोदी ने तोड़ा वाजपेयी का रिकॉर्ड, सबसे लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-13 13:56 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गैर-कांग्रेसी मूल के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले भारतीय पीएम बन गए हैं। 67 वर्षीय, पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के अटल बिहारी वाजपेयी का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने अपने सभी कार्यकालों को मिलाकर 2268 दिनों तक देश की सेवा की थी। पीएम मोदी भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री भी बन गए हैं। 

2014 में पहली बार पीएम बने थे नरेन्द्र मोदी
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। उन्होंने 26 मई 2014 को भारत के 14वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। बाद में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने और भी बड़ी जीत हासिल की और 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने। अब वह भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन चुके हैं।

वहीं वाजपेयी 3 बार भारत के प्रधानमंत्री रहे। पहली बार वह 1996 में पीएम बने लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाए। उसके बाद वह 1998 और 1999 में प्रधानमंत्री बने और 2004 तक सत्ता में रहे थे।

जवाहर लाल नेहरू सबसे लंबे वक्त तक रहे प्रधानमंत्री
सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम है। उन्होंने 16 साल और 286 दिनों तक सेवा की थी (15 August 1947 – 27 May 1964)।

दूसरे नंबर पर उनकी बेटी इंदिरा गांधी है जिनका प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल करीब 16 सालों का रहा। पहली बार वह (24 January 1966 – 24 March 1977) तक और दूसरी बार (14 January 1980 – 31 October 1984) तक पीए रही।

तीसरे नंबर पर मनमोहन सिंह का नाम आता है जो 10 वर्ष 4 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहें। उन्होंने (22 मई 2004 से 26 मई 2014) तक प्रधानमंत्री के तौर पर देश की सेवा की।

Tags:    

Similar News