पीके मिश्रा होंगे पीएम मोदी के प्रमुख सचिव, पीके सिन्हा बने प्रमुख सलाहकार

पीके मिश्रा होंगे पीएम मोदी के प्रमुख सचिव, पीके सिन्हा बने प्रमुख सलाहकार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-11 09:46 GMT
पीके मिश्रा होंगे पीएम मोदी के प्रमुख सचिव, पीके सिन्हा बने प्रमुख सलाहकार
हाईलाइट
  • पीके मिश्रा को पीएम मोदी का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया
  • पीके सिन्हा होंगे प्रमुख सलाहकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्रा के पद छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "पीके" अक्षर से शुरू होने वाले दो अधिकारियों को नियुक्त किया है। नृपेंद्र मिश्रा की जगह प्रमोद कुमार मिश्रा (पीके मिश्रा) को प्रमुख सचिव बनाया गया है। वहीं प्रदीप कुमार सिन्हा (पीके सिन्हा) को प्रमुख सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नृपेंद्र मिश्रा के पद छोड़ने के बाद से ही पीके मिश्रा के प्रमुख सचिव बनने की अटकलें थीं। प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाता है। जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे, उस समय पीके मिश्रा उनके साथ काम करते थे। 

बता दें नृपेंद्र मिश्रा ने पिछले हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। यूपी कैडर के 1967 बैच के आईएएस नृपेंद्र मिश्रा 2006-2009 तक ट्राई के चेयरमैन भी रहे। नृपेंद्र ने टेलिकॉम सचिव और वित्त मंत्रालय में भी कार्य किया है। वहीं नए प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा 1977 बैच उत्तरप्रदेश कैडर के अधिकारी है। सिन्हा ऊर्जा सचिव और शिपिंग सेक्रेटरी तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले प्रमोद सिन्हा पीएमओ में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के तौर पर काम करते थे। 

Tags:    

Similar News