अमृतसर में दिखा आतंकी जाकिर मूसा, पंजाब पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

अमृतसर में दिखा आतंकी जाकिर मूसा, पंजाब पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-16 06:59 GMT
हाईलाइट
  • अमृतसर में दिखा आतंकी जाकिर मूसा
  • खुफिया एजेंसियों के साथ पंजाब पुलिस आतंकी की तलाश में जुटी
  • पंजाब पुलिस ने शहर में लगाए पोस्टर
  • जारी किया हाई अलर्ट

डिजिटल डेस्क, अमृतसर। आतंकी संगठन अल-कायदा के कमांडर जाकिर मूसा के अमृतसर में नजर आने के बाद पंजाब पुलिस ने शहर में हाई अलर्ट जारी करते हुए शहर में मूसा के पोस्टर रिलीज कर दिए। पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियों की टीम मूसा की तलाश में जुटी गई है। कुछ दिन पहले ही खुफिया एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल और अल-कायदा आतंकी संगठन के मिलकर दिल्ली में हमला करने की जानकारी दी थी।

पंजाब के डीजीपी ने पुलिस को सारे अहम रास्तों पर नाकाबंदी करने और गाड़ियों की जांच के आदेश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि अपने-अपने इलाके में संवेदनशील जगहों पर जरूरी कदम उठाए जाएं। उधर, भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ और दूसरी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर नजर रखी जा रही है। डीजीपी ने किसी अनहोनी से बचने के लिए पहले ही जरूरी इंतजाम करने को कहा है।

पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर दिखे 4 संदिग्ध
बुधवार को पंजाब-जम्मू बॉर्डर से चार संदिग्ध के एक इनोवा गाड़ी छीनकर फरार हो गए थे। बताया गया था कि ये लोग जम्मू से पठानकोट की तरफ आ रहे हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके को अलर्ट कर दिया गया । पंजाब पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस सतर्कता से इन चारों संदिग्धों की तलाशी में जुट गई थी।

Similar News