वेबसाइट पर बिक रहा नीट की परीक्षा देने वाले 2 लाख छात्रों का डाटा: राहुल गांधी

वेबसाइट पर बिक रहा नीट की परीक्षा देने वाले 2 लाख छात्रों का डाटा: राहुल गांधी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-24 05:36 GMT
वेबसाइट पर बिक रहा नीट की परीक्षा देने वाले 2 लाख छात्रों का डाटा: राहुल गांधी
हाईलाइट
  • आगे से ऐसा न हो
  • सीबीएसई को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए: राहुल
  • राहुल ने लिखा
  • किसी के निजी जीवन में दखल से मैं परेशान हूं।
  • सीबीएसई की चेयरमैन अंकिता करवाल को पत्र लिखकर राहुल ने की कार्रवाई की मांग।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विपक्ष पर लगातार हमला कर रहे राहुल गांधी ने अब छात्रों का डाटा ऑनलाइन बिकने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदारी तय कर अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग भी की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि कुछ वेबसाइट पर इस साल NEET की परीक्षा देने वाले 2 लाख छात्रों का डाटा बेचा जा रहा है। राहुल गांधी ने सीबीएसई चेयरमैन अंकिता करवाल को पत्र लिखकर मामले में जांच की मांग की है। राहुल ने पत्र में लिखा कि इस तरह किसी की निजी जानकारी को बेचे जाने से मैं परेशान हूं। इसकी निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। इससे पहले राहुल फ्रांस के साथ हो रही राफेल डील में भी घोटाले का आरोप लगा चुके हैं।

 

[removed][removed]

 

पत्र में लिखा, अधिकारियों पर कार्रवाई करें
राहुल ने पत्र में लिखा कि मैं आपका ध्यान मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही उन खबरों पर खींचना चाहता हूं, जिसमें लिखा है कि NEET की परीक्षा देने वाले 2 लाख छात्रों का डाटा कुछ वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। पूरे देश के छात्रों का डाटा इस तरह चुराए जाने और उनके निजी जीवन में दखल से मैं परेशान हूं। इससे पता चलता है कि छात्रों का डाटा कितना असुरक्षित है। इतने बड़े स्केल पर डाटा लीक होना सीबीएसई की परीक्षा को सवालों के घेरे में खड़ा करता है। मैं आपसे इस मामले में जांच कराने की मांग करता हूं। जांच के बाद उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। मैं निवेदन करता हूं कि इस बात की भी जिम्मेदारी ली जाए कि आगे से ऐसा नहीं होगा। 

Similar News