सचिन तेंदुलकर ने मध्य प्रदेश के गांव का किया दौरा, बच्चों की शिक्षा में दिया सहयोग

मध्य प्रदेश सचिन तेंदुलकर ने मध्य प्रदेश के गांव का किया दौरा, बच्चों की शिक्षा में दिया सहयोग

IANS News
Update: 2021-11-16 16:00 GMT
सचिन तेंदुलकर ने मध्य प्रदेश के गांव का किया दौरा, बच्चों की शिक्षा में दिया सहयोग
हाईलाइट
  • तेंदुलकर फाउंडेशन की मदद से एमपी के बच्चों की होगी मदद
  • सचिन तेंदुलकर गांव के 650 बच्चों को शिक्षित करेंगे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को एनजीओ परिवार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के सेवनिया गांव का औचक दौरा किया।एनजीओ राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में 4 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कुटीर (डे बोडिर्ंग शिक्षा-सह-भोजन कार्यक्रम) चलाता है। तेंदुलकर इंदौर हवाई अड्डे से सीहोर के लिए रवाना हुए, जहां गांव में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सेवनिया में सेवा कुटीर पहुंचने के बाद उन्होंने बच्चों और ग्रामीणों से बातचीत की। सूत्रों ने बताया कि तेंदुलकर ने गांव के 650 बच्चों को शिक्षित करने के लिए वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।

सूत्रों ने बताया कि तेंदुलकर फाउंडेशन की मदद से सीहोर जिले के सेवनिया, बीलपति, खापा, नयापुरा और जामुन झील के आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को भोजन और शिक्षा मिल रही है। बाद में तेंदुलकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के बुधनी गांव का भी दौरा किया। यह जानने पर कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले तेंदुलकर उनके जिले में है, चौहान ने सचिन तेंदुलकर से फोन पर बात की और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News