उत्तर प्रदेश में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार

उत्तर प्रदेश में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार

IANS News
Update: 2019-09-30 06:00 GMT
उत्तर प्रदेश में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार

लखनऊ , 30 सितंबर (आईएएनएस)। पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी के आस-पास के इलाकों में हो रही बारिश के कारण तापमान में काफी कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बादलों की आवाजाही के साथ कुछ हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी भी होने के आसार हैं। सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश और इसके आस-पास के इलाकों में सक्रिय मानसूनी गतिविधियां धीरे-धीरे कम होने वाली है। अभी दो-तीन दिन तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस कारण कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं।

सोमवार को कानुपर का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 23 डिग्री, झांसी का 24 डिग्री, बहराइच का 21 डिग्री, गोरखपुर का 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से सात डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम पारा 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Similar News