दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में शाह विफल : कांग्रेस

दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में शाह विफल : कांग्रेस

IANS News
Update: 2020-02-24 14:00 GMT
दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में शाह विफल : कांग्रेस
हाईलाइट
  • दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में शाह विफल : कांग्रेस

नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता दिल्ली में भाषणों के जरिए नफरत फैला रहे हैं और दिल्ली पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके चलते यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है।

पूर्वोत्तर दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन और विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत के बाद पार्टी ने बयान जारी कर यह बात कही।

जान गंवाने वाले हेड कांस्टेबल की पहचान रतन लाल के रूप में हुई है।

कांग्रेस ने कहा, गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली दिल्ली पुलिस कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में विफल रही है। भाजपा नेता खुले आम भाषणों के जरिए नफरत फैला रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा द्वारा दिए गए भाषणों में उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मिलीभगत है।

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, ऐसे बयान सिर्फ पुलिस व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मिलीभगत के बाद ही दिए जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News