कश्मीर के पूंछ में सेना की फायरिंग में एक महिला की मौत

कश्मीर के पूंछ में सेना की फायरिंग में एक महिला की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-12 02:47 GMT
कश्मीर के पूंछ में सेना की फायरिंग में एक महिला की मौत

डिजिटस डेस्क,श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूंछ में शनिवार को सुबह से पाकिस्तान की तरफ से भीषण फायरिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई। सूचनाओं के अनुसार सुबह 5 बजे से ये फायरिंग जारी है। जिसके बाद प्रशासन ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है और मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

मेंढर के एसडीपीओ रियाज तांत्रेय ने बयाया कि मृतक महिला का नाम राकिया बेगम था, जो मेंढर के ऊपरी गोलाट की रहने वाली थी

वहीं दूसरी ओर खबर है कि कुपवाड़ा में स्थित सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। जिसमें सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि हमला करने वाला आतंकियों का एक ग्रुप था, जिसने 41 राष्ट्रीय राइफल के कैंप को निशाना बनाया है। सेना, पुलिस और दूसरी एजेंसियां इन आतंकियों को ढूंढने में लग गई हैं। साथ ही सेना ने पूरे इलाके को सीज कर दिया है और सर्चिंग जारी है। 

Similar News