उप्र : डीएम ने केन आरती के साथ नए साल का स्वागत किया

उप्र : डीएम ने केन आरती के साथ नए साल का स्वागत किया

IANS News
Update: 2020-01-01 16:01 GMT
उप्र : डीएम ने केन आरती के साथ नए साल का स्वागत किया
हाईलाइट
  • उप्र : डीएम ने केन आरती के साथ नए साल का स्वागत किया

बांदा, 1 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के जिलाधिकारी हीरालाल अपनी अजीबोगरीब कार्यशैली की वजह से अकसर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने मंगलवार आधी रात भीषण ठंड के बीच केन आरती कर नए साल का स्वागत किया।

अपर जिला सूचना अधिकारी कुमारी शारदा ने बुधवार को बताया, जिलाधिकारी हीरालाल ने मंगलवार आधी रात भीषण ठंड के बीच केन नदी की जल आरती कर नए साल का स्वागत किया है।

उन्होंने बताया, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बांदा जिले में जल की समस्या बहुत पुरानी है। पिछले एक साल में यहां जल संरक्षण पर काफी काम किया है। हम चाहते हैं कि जो पानी के अंग नदी, तालाब व कुएं हैं, लोग उनका सम्मान करें।

केन आरती के दौरान जिलाधिकारी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम से पहले घाटों का रंग रोगन कर चमकाया गया और नौका को दुल्हन की तरह सजाया गया। नदी किनारे जलते अलाव और दूधिया रोशनी से सजे तट पर कई कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News