UP सरकार ने निकाली पौने 2 लाख नौकरियां, जल्द करें Apply

UP सरकार ने निकाली पौने 2 लाख नौकरियां, जल्द करें Apply

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-31 15:04 GMT
UP सरकार ने निकाली पौने 2 लाख नौकरियां, जल्द करें Apply

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी सरकार ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। सरकार ने 17 विभागों में पौने 2 लाख से ज्यादा नौकरियां निकाली हैं। इसे बीजेपी सरकार द्वारा राज्य चुनाव में युवाओं को नौकरी दिए जाने वाले वादे की तरफ बढ़ाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है। 

गौरतलब है कि राज्य की बीजेपी सरकार ने युवाओं को नौकरी दिए जाने का वादा किया था। इसी को पूरा करने के उद्देश्य से सरकार ने 17 विभागों में खाली पदों का डाटा तैयार कर लिया है, इन विभागों में लगभग 1.70 लाख पद खाली हैं, जिन पर वेकेंसी निकली हैं।  
  
समूह ख, ग, और घ पर बिना इंटरव्यू होगी भर्तियां 
पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से समूह ग और घ पर बिना इंटरव्यू भर्तियां कराने की बात कही थी। मोदी ने कहा था कि, इंटरव्यू के दौरान इन पदों पर भ्रष्टाचार चलता है। इसी के चलते यूपी सरकार ने हाल ही में समूह ख, ग, और घ पर बिना इंटरव्यू के नौकरी का आदेश जारी किया था। समूह ख, ग व घ के 65,000 पदों के लिए बिना इंटरव्यू के भर्तियां की जाएंगी। 

इन विभागों में है नौकरियां 
पुलिस पीएसी सिपाही-34,716, पुलिस में निरस्त भर्तियां-3307, शिक्षा विभाग-25,750, डिग्री कॉलेज शिक्षक-12,000, परिवहन निगम-10,056, पीएमएस चिकित्सक-7000, राजस्व विभाग-3300, निकाय-1500, समाज कल्याण-100, आवास- 100, पंचायती राज-432, पीडब्ल्यूडी-3210, जल निगम-800, पिछड़ा वर्ग कल्याण-248, पर्यटन-113, वाणिज्य कर-430, रेशम विभाग-35, उद्यान एवं प्रसंस्करण-50

Similar News