उप्र : मटौंध पुलिस पर अवैध बालू खनन में संलिप्तता का आरोप

उप्र : मटौंध पुलिस पर अवैध बालू खनन में संलिप्तता का आरोप

IANS News
Update: 2019-09-19 13:00 GMT
उप्र : मटौंध पुलिस पर अवैध बालू खनन में संलिप्तता का आरोप

बांदा, 19 सितंबर (आईएएनएस)। बुंदेलखंड किसान यूनियन ने बांदा जिले की मटौंध थाना पुलिस पर अवैध बालू से भरे ट्रकों से कथित रूप से धन उगाही कर उन्हें सरहद पार कराने और खनन में संलिप्तता का आरोप लगाया है।

बुंदेलखंड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल शर्मा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बाढ़ग्रस्त जिले बांदा की मटौंध पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है और निजी दलालों के माध्यम से मध्यप्रदेश की सीमा में चल रही बालू की अवैध खदानों से बालू भरकर आ रहे ट्रकों से अपना हक लेकर सरहद पार करा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि जिले के कुछ पुलिस अधिकारियों को इसकी भनक है, लेकिन बाढ़ का बहाना बनाकर अनदेखी किया जा रहा है। मध्य प्रदेश की सीमा में बालू की कई अवैध खदानें चल रही हैं, जिन्हें मटौंध पुलिस बड़े अधिकारियों की नजर बचा कर जिले से गुजरने दे रही है।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने कहा, यह सूचना मेरे पास भी दो-तीन दिन पहले आई थी। हमने इसकी तस्दीक कराई, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। दोबारा इसकी जांच सीओ से करवाई जाएगी।

Similar News