दार्जिलिंग में फिर भड़की हिंसा, गोरखालैंड समर्थक की मौत

दार्जिलिंग में फिर भड़की हिंसा, गोरखालैंड समर्थक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-08 07:55 GMT
दार्जिलिंग में फिर भड़की हिंसा, गोरखालैंड समर्थक की मौत

डिजिटल डेस्क, दार्जिलिंग. गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में शुक्रवार रात हिंसा भड़क गई। इस हिंसक में एक गोरखालैंड समर्थक की मौत हो गई। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दावा किया है कि जब तशी भूटिया मेडिकल स्टोर से लौट रहा था तो पुलिस ने उसकी हत्या कर दी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने उस समय गोलियां चलाई, जब कुछ बदमाश एक कार में तोडफ़ोड़ कर रहे थे।

इस बीच पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग हिल्स के विभिन्न राजनीतिक दलों को संयुक्त संघ गोरखालैंड आंदोलन समन्वय समिति(जीएमसीसी) के आह्वान पर अनिश्चिकालीन बंद आज 27वें दिन में प्रवेश कर गया।
बंद समर्थक सोनाडा में धरना दे रहे थे, तब एक पुलिस गश्ती टीम नाकाबंदी को साफ करने के लिए वहां पहुंची। उसी दौरान वहां झड़प हो गई। उस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मृतक के परिवार ने पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं पुलिस का दावा है कि, फायरिंग नहीं की गई।

Similar News