हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित

हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित

IANS News
Update: 2020-12-01 13:00 GMT
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित
हाईलाइट
  • हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित

शिमला, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाले हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने राज्य में कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र को स्थगित करने की सिफारिश की। यह सत्र धर्मशाला शहर में 7 दिसंबर से चलना तय था।

कैबिनेट ने फैसला लिया कि सभी मंत्री, सांसद व विधायक किसी सार्वजनिक आयोजन में शामिल नहीं होंगे। वे केवल राज्य सरकार की ओर से संचालित वर्चुअल कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकेंगे।

फैसला लिया गया कि सभी सामाजिक आयोजनों, जैसे- विवाह, बर्थडे पार्टियों व मुंडन वगैरह के लिए स्थानीय उप-मंडलीय दंडाधिकारी (एसडीएम) से अनुमति लेना अनिवार्य रहेगा।

कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया कि संक्रमितों की शुरुआती दौर में पहचान की रैंडम सैम्पलिंग करवाई जाएगी, ताकि संक्रमण उनसे और लोगों तक न फैले।

एसजीके/एएनएम

Tags:    

Similar News