'तीर्थयात्रियों के लिए चित्रकूट अब टैक्स फ्री, नगर पंचायत को सरकार करेगी पेमेंट'

'तीर्थयात्रियों के लिए चित्रकूट अब टैक्स फ्री, नगर पंचायत को सरकार करेगी पेमेंट'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-01 07:43 GMT
'तीर्थयात्रियों के लिए चित्रकूट अब टैक्स फ्री, नगर पंचायत को सरकार करेगी पेमेंट'

डिजिटल डेस्क,सतना। राज्य सरकार जल्द ही चित्रकूट को तीर्थयात्रियों के लिए टैक्स फ्री करने जा रही है। मंदाकिनी नदी संरक्षण योजना के तहत सीवरेज परियोजना के दूसरे चरण के कार्यों के भूमिपूजन के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चित्रकूट की नगरीय सीमा के अंदर श्रद्धालुओं को नगरीय यात्री विकास कर समेत किसी भी प्रकार के टैक्स नहीं देने पड़ेंगे। राज्य सरकार नगर पंचायत को होने वाली आय का भुगतान करेगी। सीएम ने ये भी कहा कि राज्य शासन के परिवहन चेक पोस्ट को भी चित्रकूट से हटा दिया जाएगा। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए यूपी के कर्वी,अतर्रा और सतना के बीच एक टूरिज्म सर्किट बना कर यात्री बसों का संचालन भी किया जाएगा। 


तपोभूमि योजना का एलान 
सीएम ने कहा कि चित्रकूट भगवान श्रीराम के पावन तपोधाम का पावन तीर्थ है। ये देश के सर्वश्रेष्ठ तीर्थों में से एक है। तपोभूमि योजना के तहत इस धार्मिक क्षेत्र का समुचित और संतुलित विकास किया जाएगा। स्मार्ट ट्रैफिक और स्मार्ट पूजन के प्रबंध किए जाएंगे। पूजन सामाग्री को कम्पोस्ट के जरिए जैविक खाद बनाने की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने  कामदगिरी में 5 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया और कहा कि गुप्त गोदावरी संरक्षण के लिए 40 लाख और गौशाला के लिए 2 करोड़ रुपए भी मंजूर किए जाएंगे। 
 

Similar News