जनरल का टिकट स्लीपर में सफर ,जानिए किस ट्रेन में शुरू हुई सुविधा ?

जनरल का टिकट स्लीपर में सफर ,जानिए किस ट्रेन में शुरू हुई सुविधा ?

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-02 12:26 GMT
जनरल का टिकट स्लीपर में सफर ,जानिए किस ट्रेन में शुरू हुई सुविधा ?

डिजिटल डेस्क,नागपुर। महाराष्ट्र एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्री अब जनरल टिकट पर स्लीपर बोगी में यात्रा कर सकेंगे। यात्री नागपुर से गोंदिया के बीच जनरल टिकट पर भी स्लीपर में सफर कर पाएंगे। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

नए नियम से अब भीड़ में सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। हालांकि अब तक इस गाड़ी की स्लीपर बोगी में जिन्होंने टिकट खरीदा है उनसे रेलवे ने अपनी कंफर्म बर्थ पर ही सफर करने की अपील की है। नागपुर से गोंदिया के बीच प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्रियों का अवागमन होता है। यह भीड़ केवल जनरल बोगी में ही रहती है। आरक्षित बोगियां खाली रहती हैं।

जनरल बोगी में ज्यादा भीड़ के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ता है, लेकिन अब उन्हें इससे छुटकारा मिल गया है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ट्रेन क्रमांक 11039 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस के आरक्षित कोच S/3, S/4 एवं S/5 कोच में नागपुर से गोंदिया तक सामान्य टिकट धारक यात्री यात्रा कर सकते हैं।

Similar News