निलंबन मामला: राज्यसभा से निलंबन मामले में AAP नेता राघव चड्ढा ने उपराष्ट्रपति से मांगी माफी, सुप्रीम कोर्ट में 1 दिसंबर को होगी सुनवाई

AAP नेता राघव चड्ढा ने उपराष्ट्रपति से मांगी माफी

Dablu Kumar
Update: 2023-11-24 12:03 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता और सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा से निलंबन के मामले में शुक्रवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से माफी मांगी। इस बात की जानकारी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दी है। उन्होंने अदालत को बताया कि राघव चड्ढा को एक बार विशेषाधिकार कमेटी के सामने भी पेश होना पड़ सकता है। इस पूरे मामले की सुनवाई 1 दिसंबर को होगी।   

इससे पहले 3 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सदन से निलंबन मामले में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि राघव चड्ढा बिना शर्त सदन अध्यक्ष (उपराष्ट्रपति) से माफी मांग लें। क्योंकि यह सदन और उपराष्ट्रपति सह राज्य सभा सभापति की गरिमा का मामला है। ऐसे में राघव चड्ढा सुविधा के हिसाब से राष्ट्रपति के घर, दफ्तर या सदन में जाकर माफी मांग लें। जिसके बाद आप नेता ने जगदीप धनखड़ से माफी मांग ली है। 

सीजेआई ने आगे तब कहा था कि सदन में युवा और पहली बार सदन के सदस्य होने के नाते इस पूरे मामले में सभापति राघव को क्षमा करने के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार करें और इस संबंध में आगे कदम उठाएं। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी से दिवाली के बाद मामले के अपडेट को लेकर जवाब मांग है। अब 1 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।

राघव चड्ढा ने क्या कहा था?

सोशल मीडिया एक्स पर राघव ने कहा था, ''सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि मैं राज्यसभा के सभापति (जगदीप धनखड़) से व्यक्तिगत रूप से मिलूं। इसको देखते हुए और अपने निलंबन को लेकर सभापति के साथ जल्द से जल्द बैठक करने के लिए मैंने समय मांगा है।'' 

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि, 11 अगस्त को आप नेता राघव को सदन से अनिश्चितकाल के लिए निलंबित किया गया था। इस दौरान कुछ सांसदों ने आरोप लगाया था कि चड्डा ने उनकी सहमति के बिना विवादास्पद दिल्ली सेवा विधेयक प्रस्ताव में उनका नाम जोड़ दिया। इसके बाद मामले की पड़ताल के लिए एक प्रवर समिति के गठन की मांग की गई थी।

Tags:    

Similar News