राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्यवाही प्रतिशोधात्मक और शर्मनाक है: प्रियंका चतुर्वेदी

नई दिल्ली राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्यवाही प्रतिशोधात्मक और शर्मनाक है: प्रियंका चतुर्वेदी

IANS News
Update: 2023-03-24 10:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब लोकसभा के सदस्य नहीं रहे। लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को उन्हें अयोग्य करार दे दिया। इसको लेकर हर तरफ से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे प्रतिशोधात्मक और शर्मनाक कार्यवाही बताया है। सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ प्रतिशोधात्मक और शर्मनाक कार्रवाई। उन्होंने कहा कि यह अयोग्यता एक बार फिर साबित करती है कि हम बंदी लोकतंत्र के दौर में जी रहे हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। वह केरल के वायनाड से सांसद थे। दरअसल, सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। इसी के बाद ये कार्यवाही की गई है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News