बीजेपी ने 160 नाम के साथ पहली लिस्ट जारी की, रविंद्र जडेजा की पत्नी को दिया जामनगर नॉर्थ से टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 बीजेपी ने 160 नाम के साथ पहली लिस्ट जारी की, रविंद्र जडेजा की पत्नी को दिया जामनगर नॉर्थ से टिकट

Manmohan Prajapati
Update: 2022-11-10 06:08 GMT
बीजेपी ने 160 नाम के साथ पहली लिस्ट जारी की, रविंद्र जडेजा की पत्नी को दिया जामनगर नॉर्थ से टिकट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 160 उम्मीदवारों के नाम के साथ अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसके अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, मोरबी सीट से कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया है। जबकि रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया है।

इसके अलावा जाम नगर ग्रामीण से राघव जी, महुआ से शिवाभाई और जैतपुर से जयेश भाई को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि मांडवी से अनिरुद्ध भाई, अंजार से त्रिकम भाई, गांधीधाम से मालती बेन, मोरबी से कांतिलाल और कालवाड़ से वेगजी भाई को टिकट दिया गया है।

गुजरात सीएम और भाजपा उम्मीदवार भूपेंद्र पटेल ने कहा कि, मुझे उम्मीदवार (गुजरात चुनाव में घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से) नामित होने पर खुशी हो रही है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हम चुनाव में अथक प्रयास कर रहे हैं। हम सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रहे हैं और सभी रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

Tags:    

Similar News