मनरेगा के लिए आवंटित बजट को लेकर फैलाया जा रहा है दुष्प्रचार : भाजपा

नई दिल्ली मनरेगा के लिए आवंटित बजट को लेकर फैलाया जा रहा है दुष्प्रचार : भाजपा

IANS News
Update: 2023-02-04 16:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने मनरेगा के लिए आवंटित बजट को लेकर दुष्प्रचार फैलाए जाने का आरोप लगाते हुए लोगों से तथ्यों को जानने की अपील की है। भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से केंद्रीय बजट में मनरेगा के लिए आवंटित बजट को पिछले साल की तुलना में कम करने के विपक्षी दलों के आरोपों पर पलटवार करते हुए लोगों से अपील की है , मनरेगा के लिए आवंटित बजट को लेकर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को नहीं.. तथ्यों को जानिए।

भाजपा ने आंकड़ों के जरिए यह कहा है कि देश में दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है कि केंद्रीय बजट 2023-24 में मनरेगा योजना के लिए 60 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं , जो कि 2022-23 के 73 हजार करोड़ के बजट अनुमानों से 18 प्रतिशत कम है। जबकि तथ्य यह है कि मनरेगा के तहत निधि जारी करना एक निरंतर प्रक्रिया है और जब कभी अतिरिक्त निधि की आवश्यकता होती है, इसे लेकर वित्त मंत्रालय से अनुरोध किया जाता है।

भाजपा ने वर्ष 2020-21 और वर्ष 2021-22 में मनरेगा के लिए बजट में आवंटित फंड और उससे कहीं ज्यादा जारी की गई निधि के आंकड़ों को सामने रखते हुए यह स्पष्ट किया कि सरकार योजना का उचित कार्यान्वयन करने हेतु आवश्यक निधि जारी करने को प्रतिबद्ध है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News