अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान को किया तेज, अमृतपाल के पक्ष में उतरे तमाम सिख संगठन, 27 मार्च को होगी बैठक

पंंजाब अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान को किया तेज, अमृतपाल के पक्ष में उतरे तमाम सिख संगठन, 27 मार्च को होगी बैठक

ANAND VANI
Update: 2023-03-27 05:07 GMT
अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान को किया तेज, अमृतपाल के पक्ष में उतरे तमाम सिख संगठन, 27 मार्च को होगी बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस के साथ कई एजेंसियां अलग अलग राज्यों में तलाशी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को अभी तक सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तार करने में असफल रही है। अमृतपाल भी लगातार अपनी लोकेशन चेंज कर रहा है। जांच एजेंसियों ने अमृतपाल के उत्तरप्रदेश के रास्ते नेपाल भाग जाने की आशंका के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश,बिहार में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। कुछ सुरक्षा टीम अमृतपाल को नेपाल में भी तलाश कर रही है। खबरों के मुताबिक 23 मार्च को अमृतपाल यूपी के लखीमपुर खीरी में था, जहां से नेपाल बॉर्डर काफी नजदीक है।

दूसरी तरफ अमृतपाल के खिलाफ चल रही जांचीय गतिविधियों और कार्रवाइयों के विरोध में तमाम सिख संगठनों ने 27 मार्च को श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर में एक अहम बैठक बुलाई हैं। बैठक की अध्यक्षता श्री अकाल त्खत साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह करेंगे। इसमें 60 से 70 सिख संगठन और निहंग जत्थेबंदियों को शामिल होने के लिए सूचना भेजी गई है।  बताया जा रहा है कि इस बैठक में अलग-अलग सिख संगठनों, टकसालों, संप्रदायों, सिंह सभाओं के प्रतिनिधियों को बुलाया गया। जिन संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में किसी वजह से पहुंचने में असमर्थ होते है तब वे संगठन अपना लिखित सुझाव श्री अकाल तख्त साहिब की ईमेल पर भेज सकते हैं। बैठक को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि बैठक में किसी भी राजनैतिक दल को बुलावा नहीं भेजा गया है। अर्थात मीटिंग में किसी भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि को शामिल नहीं किया जाएगा। 

 

  

Tags:    

Similar News