लोक सभा में भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया नमन

  • भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ
  • महात्मा गांधी द्वारा किए गए आजादी के आंदोलन
  • सदन में स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन
  • जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

IANS News
Update: 2023-08-09 06:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोक सभा में बुधवार को महात्मा गांधी द्वारा आजादी के आंदोलन के दौरान शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी गई।

बुधवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में सबसे पहले महात्मा गांधी द्वारा 9 अगस्त, 1942 को शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए आजादी की लड़ाई के इस महत्वपूर्ण आंदोलन की वर्षगांठ पर महात्मा गांधी द्वारा दिए गए 'करो या मरो' और अंग्रेजों भारत छोड़ो नारे को याद करते हुए आजादी के आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया। इसके साथ ही द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु हमले के पीड़ितों को भी लोक सभा में श्रद्धांजलि दी गई।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News