लोहड़ी स्पेशल: लोहड़ी पर बनाएं अमृतसर का स्पेशल गुड़ वाला हलवा, इस रेसिपी से

  • मकर संक्राति के एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मानाया जाता है
  • लोहड़ी पर बनाएं स्पेशल गुड़ वाला हलवा

Sanjana Namdev
Update: 2024-01-04 12:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ ही त्योहार का आगाज भी हो गया है। हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्राति के एक दिन पहले लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा। पंजाब और हरियाणा में लोहड़ी की काफी धूम दिखाई देती है। जिस तरह से बिना खाने के हर त्योहार अधूरा होता है, ठीक उसी तरह से इस त्योहार में खाने का भी काफी महत्व होता है। अगर आप भी इस लोहड़ी के त्योहार पर अपने घर मेहमानों को बुला रहीं हैं, तो उनके लिए अमृतसर का स्पेशल गुड़ वाला हलवा तैयार कर सकती हैं ये खाने में बेहद ही टेस्टी होता है।

यह भी पढ़े -इस साल लोहड़ी के त्योहार पर बनाएं गुड़ और तिल की रेवड़ी, इस आसान रेसिपी से

सामग्री-

गुड़

गेहूं आटा

देसी घी

काजू

पानी

वीडियो क्रेडिट- Cook with Monika

यह भी पढ़े -गजक के बिना अधूरा है लोहड़ी का त्योहार, इस आसान रेसिपी से करें तैयार

Tags:    

Similar News