इस आसान रेसिपी के साथ सावन सोमवार व्रत पर बनाइए आलू के फलाहारी टेस्टी दही वड़े

  • सावन सोमवार व्रत पर खाइए यह टेस्टी डीस
  • आलू से बनाइए आसान और टेस्टी रेसिपी

Shiv Pathak
Update: 2023-07-23 15:35 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इन दिनों सावन का पावन महीने जारी है। इस पावन महीने में भक्त भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए सोमवार का व्रत रखते हैं। व्रत के दौरान वह केवल फलाहारी खाना ही खाते हैं। अब चूंकि इस बार सावन महीना दो महाने का है और आठ सावन सोमवार रहने वाले हैं। अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रखते हैं और एक ही तरह का खाना खाकर उब चुके हैं। तो आज हम आपके लिए बेहद ही टेस्टी आलू के दही वड़े की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे आप बड़ी ही आसानी से अपने घर पर बनाकर व्रत के दौरान खा सकते हैं।

सामग्री

  • आलू
  • सेंधा नमक
  • काली मिर्च
  • बड़ी इलाइची
  • हरा धनिया
  • घी या तेल
  • दही
  • फलाहारी चटनी
  • फलाहारी चाट मसाले
Tags:    

Similar News