इस आसान रेसिपी से घर पर बनाइए मार्केट जैसा स्वादिष्ट श्रीखंड

घर पर बनाइए स्वादिष्ट और पौष्टिक श्रीखंड

Shiv Pathak
Update: 2023-08-30 10:47 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हमारे देश में हर व्यक्ति मीठा खाने का शौकीन होता है क्योंकि कोई भी भोजन बिना मीठाई के पूरा नहीं होता है। वहीं अगर मीठाई की बात आए और श्रीखंड का नाम ना लिया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता है। क्योंकि केवल नाम लेने से मुंह में पानी ला देने वाली यह मीठाई ना केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि बेहद ही पौष्टिक भी होती है। इसकी एक खासियत यह भी है कि इसे बनाने के लिए अन्य मीठाईयों की तरह बहुत अधिक सामग्रियों की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि, इसे बनाने थोड़ा मेहनत और समय जरूर लगता है, लेकिन आप इसे बड़ी ही आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं। त्योहारों के इस मौसम में आज हम आपके लिए इसी मीठाई की रेसिपी लेकर आए हैं।

सामग्री

फुल क्रीम दही- 1 किलो

केसर- 10-12 धागे

पिस्ता- 10-12

शक्कर पाउडर-3-4 बड़े चम्मच

क्रीम - 3-4 बड़े चम्मच

वीडियो क्रेडिट- Honest kitchen

Tags:    

Similar News