मकर संक्रांति पर बनाएं 6 तरह की स्पेशल खिचड़ी

मकर संक्रांति रेसिपी मकर संक्रांति पर बनाएं 6 तरह की स्पेशल खिचड़ी

Neha Kumari
Update: 2022-01-13 10:49 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल के साथ ही त्योहारों का आगमन शुरू हो गया है, साल का पहला त्योहार मकर संक्रांति जल्द ही सब मनाने वाले हैं। इस त्योहार पर तिल के लड्डू के साथ खिचड़ी का भी काफी महत्व है। खिचड़ी सेहत के लिए काफी पौष्टिक भोजन माना जाता है, यह खाने से पाचान प्रणाली अच्छी हो जाती है। इसे बनाना भी बहुत आसान होता है, आज हम आपको बताएंगे 6 तरह की खिचड़ी रेसिपी जिसे आप कुछ मिनटों में आसानी से बना लेगें। यह बच्चों से लेकर बड़ो तक के लिए लाभदायक होता है। तो यहां देखिए 6 तरह की खिचड़ी रेसिपी। 

वीडियो क्रेडिट - Hebbars Kitchen

6 तरह की स्पेशल खिचड़ी

फड़ा नी खिचड़ी रेसिपी

हरियाली साबूदाना खिचड़ी रेसिपी

खिचड़ी रेसिपी

दलिया रेसिपी

पालक खिचड़ी रेसिपी

मसाला खिचड़ी रेसिपी

Tags:    

Similar News