मिक्स्ड मैगी ऑमलेट खाकर आप को आएगा मजा , यहां देखें रेसिपी

रेसिपी मिक्स्ड मैगी ऑमलेट खाकर आप को आएगा मजा , यहां देखें रेसिपी

Ankita Rai
Update: 2022-04-15 06:22 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मिक्स्ड मैगी ऑमलेट बनाने के लिए सबसे पहले अंडे को फोड़कर कर  बर्तन में रख लीजिए। इसमें काली मिर्च  और नमक डालकर मिक्स करें। अब इसमें बारीक कटी हरी धनिया,  मिर्च और प्याज डालें। डालने के बाद अच्छे से फेंट ले। फिर एक पैन में तेल डालकर गर्म करें। अब इस पैन में घोलकर रखे गए अंडे का ऑमलेट बना लें। अब इस में ऊपर से बनी हुई मेगी और चीज डाले और ऑमलेट को एक तरफ डाल कर बंद कर दें। चार से पांच मिनट तक पकाने के बाद उतार लीजिए। तैयार है आपका टेस्टी ऑमलेट, इसके ऊपर चाट मसाला डालकर गर्मागर्म सर्व करें।


सामग्री
1 कप बनी हुई मैगी
3 अंडे 
काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
1 प्याज बारीक कटी हुई 
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई 
धनिया बारीक कटी हुई 
नमक स्वादानुसार
चाट मसाला स्वादानुसार
2 चम्मच बारीक कटा हुआ


वीडियो क्रेडिट   - Teluginti Vanta

Tags:    

Similar News