इंडियन सुपर लीग: एफसी गोवा, एटीके-मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी को मिली एएफसी में जगह

इंडियन सुपर लीग: एफसी गोवा, एटीके-मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी को मिली एएफसी में जगह

IANS News
Update: 2020-06-04 17:01 GMT
इंडियन सुपर लीग: एफसी गोवा, एटीके-मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी को मिली एएफसी में जगह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के ग्रुप दौर में पहले स्थान पर रहने वाली एफसी गोवा, आईएसएल की विजेता एटीके-मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी 2021 में होने वाले एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।

बयान में कहा गया है, एफसी गोवा को 2019-20 सीजन में लीग चरण का विजेता रहने के कारण एएफसी चैम्पियंस लीग के ग्रुप चरण में सीधे प्रवेश मिला है। बयान के मुताबिक, एटीके मोहन बागान को आई-लीग 2019-20 का विजेता होने के कारण एएफसी कप में सीधे प्रवेश मिला है।

बयान में आगे कहा गया है, एएफसी कप प्लेऑफ की जगह बेंगलुरू एफसी को मिली है जो आईएसएल में लीग दौर में तीसरे स्थान पर रहा था। एटीके जो लीग दौर में दूसरे स्थान पर रही थी, उसके और मोहन बगानन के बीच हुए संयुक्त करार के बाद वह एएफसी कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

 

Tags:    

Similar News