इटालियन लीग सेरी-ए का निलंबन 14 जून तक बढ़ा

इटालियन लीग सेरी-ए का निलंबन 14 जून तक बढ़ा

IANS News
Update: 2020-05-19 07:30 GMT
इटालियन लीग सेरी-ए का निलंबन 14 जून तक बढ़ा

डिजिटल डेस्क, मिलान। इटालियन फुटबाल महासंघ (एफआईजीसी) ने पुष्टि की है कि उसने सेरी-ए सहित अपनी सभी प्रतिस्पर्धाओं का निलंबन 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसा कोरोनावायरस महामारी के संकट को देखते हुए किया गया है।

गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले, ऐसा माना जा रहा था कि लीग 13 जून से शुरू हो सकती है और इसके लिए क्लबों ने पिछले सप्ताह इसके पक्ष में मत भी दिया था। हालांकि प्रशासन ने सोमवार को कहा कि 15 जून तक लीग शुरू नहीं होगी। इससे पहले, ऐसे खबरें आई थी कि इटली की लीग सेरी-ए के सभी क्लब सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार से अभ्यास पर लौटेगी।

इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था, 18 मई से रिटले स्टोर, हेयरडेसर, ब्यूटीसियन, बार, रेसटोरेंट, पब्स और फुटबाल टीम की ट्रेनिंग तथा म्यूजियम फिर से शुरू हो जाएंगे। खिलाड़ियों ने पिछले सप्ताह से ही सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर व्यक्तिगत स्तर पर अभ्यास शुरू कर दिया है। कोरोनावायरस महामारी के कारण लीग नौ मार्च से ही स्थगित है।

 

Tags:    

Similar News