कोरोना के बीच फुटबॉल: इटली की सेरी-ए लीग 20 जून से शुरू होगी

कोरोना के बीच फुटबॉल: इटली की सेरी-ए लीग 20 जून से शुरू होगी

IANS News
Update: 2020-05-29 09:00 GMT
कोरोना के बीच फुटबॉल: इटली की सेरी-ए लीग 20 जून से शुरू होगी

डिजिटल डेस्क, रोम। इटली की फुटबॉल लीग सेरी-ए 20 जून से शुरू होगी। इटली सरकार ने लीग को फिर से शुरू करने को अपनी मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इटली के खेल मंत्री विंसेंजो स्पाडाफोरा ने इटली फुटबॉल महासंघ, सेरी-ए प्रतिनिधियों, खिलाड़ियों, कोच और रेफरी के साथ गुरुवार को वर्चुअल बैठक करने के बाद लीग को फिर से शुरू करने को अपनी मंजूरी दे दी।

स्पाडाफोरा ने पत्रकारों से कहा, इटली फिर से खुल रहा है और यह सही है कि फुटबॉल सीजन को भी साथ में शुरू होना चाहिए। सेरी-ए की 20 में से 16 टीमों ने लीग को 13 जून से फिर से शुरू करने के पक्ष में अपना मत दिया था। लीग मैच दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में ही खेले जाएंगे और सभी खिलाड़ियों और कोच तथा अधिकारियों का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा। अगर कोई खिलाड़ी पॉजिटिव पाया जाता है तो उनके संपर्क में आने वाले सभी खिलाड़ियों को क्वारंटाइन किया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News