ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वॉर्टर फाइनल में साइना, सिंधु, श्रीकांत और प्रणीत

ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वॉर्टर फाइनल में साइना, सिंधु, श्रीकांत और प्रणीत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-22 14:54 GMT
ऑस्ट्रेलिया ओपन : क्वॉर्टर फाइनल में साइना, सिंधु, श्रीकांत और प्रणीत

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन में गुरुवार को हुए मुकाबलों में मौजूदा विजेता साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और बीसाई प्रणीत ने शानदार प्रदर्शन किया. इसी के साथ इन सभी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

किदांबी श्रीकांत ने वर्ल्ड नंबर 1 कोरियाई खिलाड़ी सोन वान हो के खिलाफ एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए पराजित कर दिया. श्रीकांत ने उन्हें 57 मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-13, 21-13 से हराया. इससे पहले भी श्रीकांत ने सोन वान हो को इंडोनेशियाई ओपन के सेमीफाइनल में हराया है. एक अन्य मैच में साईं प्रणीत ने चीन के हुआंग युक्सियांग को 64 मिनट तक चले मैच में 21-15, 18-21, 21-13 से पराजित किया.

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में मलयेशिया की सोनिया चेह को मात दी. गुरुवार को 1 घंटे 2 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में सोनिया को 21-15, 20-22, 21-14 से मात देकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. क्वॉर्टर फाइनल में 16वीं विश्व वरीयता प्राप्त साइना का सामना छठी विश्व वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी सुन यु से होगा.

इसके बाद ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु भी महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई. सिंधु ने चीन की चेन शियाओशिन को सीधे गेम में हराया.

महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने शिहो तनाका और कोहारु योनेमोतो की सातवीं वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी को 21-18, 18-21, 13-21 से शिकस्त दी. सात्विक साइराज रानिकरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी हालांकि चीनी ताइपै के चेन हुंग लिंग और वांग ची लिन की 8वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 16-21, 18-21 से हार गई.

 

 

Similar News