सेरेना विलियम्स और राफेल नडाल यूएस ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे

सेरेना विलियम्स और राफेल नडाल यूएस ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-03 10:44 GMT
सेरेना विलियम्स और राफेल नडाल यूएस ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे
हाईलाइट
  • पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल ने भी प्रवेश किया।
  • सेरेना ने कनेपी को 6-0
  • 4-6
  • 6-3 से हराया।

डिजिटल डेस्क,न्यूयॉर्क। अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 सेरेना ने महिला एकल वर्ग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में एस्टोनिया की काई कनेपी को हराकर क्वॉर्टर फाइनल अपनी जगह बनाई। इस मुकाबले में सेरेना ने कनेपी को 6-0, 4-6, 6-3 से हराया। पहले सेट को 6-0 से जीतने के बाद दूसरे सेट में उन्हें 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद  सेरेना ने तीसरे सेट में कनेपी को 6-3 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के बाद सेरेना ने कहा,"मैंने 1-2 बड़ी गलतियां कीं, जिसकी वजह से मैं दूसरा सेट हार गई थी। यह निश्चित तौर पर आसान मैच नहीं था। कनेपी जानती हैं कि कैसे खेलना है। मैं इस मैच को जीतकर काफी खुश हूं।"

महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में सेरेना अब 8वीं वरीयता प्राप्त चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा से भिड़ेंगीं। प्लिसकोवा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की जरीना डियाज को 6-4, 7-6 से हराया था। वहीं पिछले साल खिताब जीतने वालीं स्लोन स्टीफेंस ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की स्लोन और लताविया की एनसतासिया सेवस्तोवा भिडेंगी। स्लोन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम की एलिस मर्टेंस को 6-3, 6-3 और सेवस्तोवा ने यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-3, 1-6, 6-0 से मात दी।

वहीं यूएस ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल ने भी प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा 2009 में यूएस ओपन का खिताब अपने नाम करने वाले अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। नडाल क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से भिड़ेंगे। प्री-क्वॉर्टर फाइनल में नडाल ने जार्जिया के निकोलोज बासिलअशविली को 6-3, 6-3, 6-7, 6-4 से हराया। वहीं थीम ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 7-5, 6-2, 7-6 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में डेल पोत्रो अमेरिका के जॉन इस्नर के सामने होंगे। पोत्रो ने प्री-क्वॉर्टर में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को 6-4, 6-3, 6-1 से हराया था। वहीं इस्नर ने मोनाको के मिलोस राओनिक को 3-6, 6-3, 6-4, 3-6, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

2017 में हुए ऑस्ट्रलिया ओपन के बाद से यह सेरेना का पहला बड़ा टूर्नामेंट है, प्रेगनेंट होने के कारण सेरेना पिछले कुछ समय तक मैदान से दूर रहीं थीं।  सेरेना ने 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014 में यूएस ओपन के खिताब जीते हैं। वहीं नडाल 2010, 2013 और 2017 में यूएस ओपन के चैम्पियन रह चुके हैं। 
 

Similar News