ICC वन डे रैंकिंग में विराट फिर अव्वल

ICC वन डे रैंकिंग में विराट फिर अव्वल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-13 18:20 GMT
ICC वन डे रैंकिंग में विराट फिर अव्वल

टीम डिजिटल, दुबई. भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर वन डे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी में दो नाबाद अर्धशतक लगाने वाले कोहली एक बार फिर ICC वनडे रैंकिंग में अव्वल हैं. रैंकिंग में विराट 862 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन वनडे बल्लेबाज बने हैं,
इसके बाद दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर 861 और तीसरे नम्बर पर 847 अंकों के साथ एबी डिविलियर्स काबिज हैं. बता दें कि इस सूची में दसवें नम्बर पर शिखर धवन भी हैं.
फरवरी 2017 के बाद से नंबर वन रैंकिंग पर कायम रहे डिविलियर्स वनडे के प्रमुख दस खिलाड़ियों की सूची में ज्यादा दिन नहीं रह सके हैं.

यह हैं दस शीर्ष खिलाडी 
आईसीसी की नई सूची में वरीयता के आधार पर क्रमशः इस प्रकार हैं- इसमें पहले नम्बर पर विराट कोहली (इंडिया) 862, डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 861, एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) 847, जो रूट (इंग्लैंड) 798, केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) 779, क्विंटन डिकॉक (साउथ अफ्रीका) 769, फाफ डूप्लेसी (साउथ अफ्रीका) 768, बाबर आजम (पाकिस्तान) 763, मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) 749 और शिखर धवन (इंडिया) 746 अंकों के साथ दसवें नम्बर पर शामिल हैं.

 

 

Similar News