IPL मैच की लाइव टिकट पर लगेगा जीएसटी, 28 फीसदी देना होगा टैक्स

IPL मैच की लाइव टिकट पर लगेगा जीएसटी, 28 फीसदी देना होगा टैक्स

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-30 07:53 GMT
IPL मैच की लाइव टिकट पर लगेगा जीएसटी, 28 फीसदी देना होगा टैक्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. आईपीएल के मैचों को स्टेडियम में देखना अब बजट पर भारी पड़ सकता है क्योंकि जीएसटी कॉन्सिल ने इंडियन प्रीमियर लीग को जीएसटी के तहत रखा है। 1 जुलाई से आईपीएल की टिकटों पर 28 फीसदी जीएसटी देना पड़ेगा। हालांकि जीएसटी सिर्फ क्लब कल्चर वाले खेलों की टिकटों पर लगेगा। आईपीएल भी क्लब कल्चर वाले खेलों के तहत आता है यही वजह है कि जीएसटी कॉन्सिल ने इसे जीएसटी के अन्दर रखने का फैसला किया है।

वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई या हॉकी फेडरेशन के द्वारा आयोजित किए जाने वाले खेलों पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला जीएसटी कॉन्सिल ने किया है। हालांकि 250 रुपए से कम लागत वाली टिकटों पर जीएसटी नहीं लगेगा। बीसीसीआई और हॉकी फेडरेशन को जीएसटी से बाहर रखने का फैसला कॉन्सिल ने इसलिए किया है क्योंकि सरकार दुनियाभर में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय टीमों और खेल को बढ़ावा देना चाहती है।

Similar News