AUS VS IND: वनडे में सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने युजवेंद्र चहल, 10 ओवरों में 89 रन लुटाए

AUS VS IND: वनडे में सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने युजवेंद्र चहल, 10 ओवरों में 89 रन लुटाए

IANS News
Update: 2020-11-27 09:01 GMT
AUS VS IND: वनडे में सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने युजवेंद्र चहल, 10 ओवरों में 89 रन लुटाए
हाईलाइट
  • वनडे में सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने युजवेंद्र चहल

डिजिटल डेस्क, सिडनी। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक अनचाहा रिकार्ड अपने नाम किया है। वह एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीजी) पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में 10 ओवरों में 89 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया। चहल ने मार्कस स्टोइनिस का विकेट लिया जो खाता तक नहीं खोल पाए।

चहल से पहले यह अनचाहा रिकार्ड लेग स्पिनर पीयूष चावला के नाम था जो उन्होंने 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवरों में 85 रन खर्च कर बनाया था। भारत के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकार्ड तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम है जिन्होंने 2015 में मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 105 रन लुटाए थे।

वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी टीमों को मिलाकर देखा जाए तो एक वनडे में सबसे महंगे गेंदबाज का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के मिक लुइस के नाम है। लुइस ने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवरों में 113 रन दिए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं किया था।

Tags:    

Similar News