जिले में लक्ष्य के अनुरूप हुई शत प्रतिशत बोनी खरीफ फसल की 99 प्रतिशत बुवाई हो चुकी!

जिले में लक्ष्य के अनुरूप हुई शत प्रतिशत बोनी खरीफ फसल की 99 प्रतिशत बुवाई हो चुकी!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-08-03 07:47 GMT
जिले में लक्ष्य के अनुरूप हुई शत प्रतिशत बोनी खरीफ फसल की 99 प्रतिशत बुवाई हो चुकी!

डिजिटल डेस्क | सीहोर जिले में खरीफ फसल का 4 लाख 4 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की बुआई का लक्ष्य रखा गया था। जिसके अनुरूप अभी तक 3 लाख 98 हजार 680 हेक्टेयर में बोनी का कार्य पूर्ण हो चुका है। जो लक्ष्य का 99 प्रतिशत है। खरीफ फसल में 39 हेक्टेयर में धान, 2 हजार हेक्टेयर में ज्वार, 21 हजार हेक्टेयर में मक्का, 2 हजार 500 हेक्टेयर में अरहर, 10 हजार 200 हेक्टेयर में उडद, 7 हजार 400 हेक्टेयर में मूंग,3 लाख 16 हेक्टेयर में सोयाबीन, 260 हेक्टेयर में मूंगफली, तथा 320 हेक्टेयर में तिल की बुआई की गई है।

पर्याप्त वर्षा होने से फसलों की स्थिति ठीक है। सोयाबीन में स्टेमफलाई के प्रकोप की संभावना को देखते हुए सलाह दी है, कि फसलों का निरंतर निरीक्षण करे और कीट का प्रकोप दिखाई देने पर बीटासायफलथ्रिन के साथ इमिडाक्लोप्रीड या थायोमेथाक्साम नेम्बडा सायहॅलोथ्रीन का उपयोगी मात्रा में छिड़काव करें।मक्का में फाल आर्मी वर्म के नियंत्रण के लिए एमामेक्टिन बेन्जोएट एसजी 5 प्रतिशत 60 ग्राम प्रति एकड़ मान से छिड़काव करने की सलाह दी है।

Tags:    

Similar News