बजट में स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं पर पर्याप्त ध्यान रखा गया: मंत्री डॉ. चौधरी!

बजट में स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं पर पर्याप्त ध्यान रखा गया: मंत्री डॉ. चौधरी!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-03-04 09:23 GMT
बजट में स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं पर पर्याप्त ध्यान रखा गया: मंत्री डॉ. चौधरी!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मंगलवार को पेश हुए वर्ष 2021-22 के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं का बजट में पर्याप्त ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य विभाग के लिये कुल प्रावधानित राशि में पिछले वर्ष की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन को विश्व-स्तरीय गुणवत्ता तक पहुँचाने के लिये प्रदेश सरकार "मिशन निरामय" लागू करेगी। इसको बजट में प्रावधानित किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में उप स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेषज्ञ परामर्श के लिये "हब एण्ड स्पोक मॉडल" के माध्यम से टेली मेडिसिन सेवाएँ उपलब्ध कराना प्रावधानित है।

कोविड महामारी को नियंत्रित करने में प्रदेश अग्रणी रहा है। गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की व्यवस्था को ध्यान में रखकर बजट में अनेक प्रावधान किये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा है कि इस बार बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के बजट को बढ़ाये जाने और स्वास्थ्य विभाग में नई योजनाओं, नवाचारों के लिये प्रावधान करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Tags:    

Similar News