आमडोह शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करवाने वाली जिले की पहली ग्राम पंचायत (खुशियों की दास्तां)!

आमडोह शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करवाने वाली जिले की पहली ग्राम पंचायत (खुशियों की दास्तां)!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-29 08:53 GMT
आमडोह शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करवाने वाली जिले की पहली ग्राम पंचायत (खुशियों की दास्तां)!

डिजिटल डेस्क | बैतूल विकासखंड घोड़ाडोंगरी की ग्राम पंचायत आमडोह शत प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन वाली जिले की पहली ग्राम पंचायत बन गई है। यहां टीकाकरण के लिए पात्र सभी महिला-पुरूषों का टीकाकरण कर लिया गया है। इस ग्राम पंचायत में ग्राम आमडोह सहित नारायणपुर भी शामिल है। दोनों ग्रामों में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो चुका है। सीईओ जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी श्री दानिश अहमद खान ने बताया कि ग्राम आमडोह की मतदाता सूची में 862 लोग थे। जिनमें से 50 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा मृत हुए लोगों को छोडक़र शेष 812 व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण करा दिया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत के ग्राम नारायणपुर में भी 45 गर्भवती, धात्री महिलाओं, गंभीर रूप से बीमार, मृत हो चुके एवं ग्राम से बाहर व्यक्तियों को छोडक़र शेष 506 महिला-पुरूषों का शत प्रतिशत टीकाकरण करवा दिया गया है।

कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी के निर्देशन में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने में प्रमुख रूप से तहसीलदार श्रीमती मोनिका विश्वकर्मा, सीईओ जनपद पंचायत श्री दानिश अहमद खान, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत आमडोह श्री शंकर विश्वास, सचिव श्री विधान पाल, रोजगार सहायक श्री तपन दास एवं टीकाकरण प्रभारी श्री प्रकाश माकोड़े का सहयोग रहा। हाथ में प्लास्टर होने पर भी पहुंचे वैक्सीन लगवाने आमडोह में टीकाकरण केन्द्र पर 65 वर्षीय श्री रामकृष्ण भी वैक्सीन लगवाने पहुंचे। उनके बायें हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ था। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल फिसल जाने की वजह से उन्हें चोट आई थी। इसके बावजूद भी वे अपने साहस का परिचय देते हुए कोविड टीकाकरण करवाने केन्द्र पर आए हैं।

Tags:    

Similar News