मुख्‍यमंत्री कृषक कल्‍याण योजना तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत!

मुख्‍यमंत्री कृषक कल्‍याण योजना तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-02-18 07:59 GMT
मुख्‍यमंत्री कृषक कल्‍याण योजना तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत!

डिजिटल डेस्क | कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा मुख्‍यमंत्री कृषक कल्‍याण योजना के तहत सरवानिया बोर तहसील नीमच निवासी देवलता बाई को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

सरवानिया बोर निवासी राजेन्‍द्र पिता मांगीलाल गायरी की कृषि कार्य करते समय 16 नवम्‍बर 2020 को कुएं से सिंचाई करते समय करंट लगने से मृत्‍यु हो गई थी।

इस पर तहसीलदार नीमच द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए एसडीएम नीमच के माध्‍यम से कलेक्‍टर नीमच को प्रस्‍तुत किया था।

तदानुसार कलेक्‍टर द्वारा मृतक राजेन्‍द्र गायरी की वारिस पत्नि देवलता बाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

Tags:    

Similar News