आगर के अरविन्द बाथम ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाकर नागरिको से टिका लगवाने का किया आग्रह (खुशियों की दास्ताँ)!

आगर के अरविन्द बाथम ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाकर नागरिको से टिका लगवाने का किया आग्रह (खुशियों की दास्ताँ)!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-07-09 09:20 GMT
आगर के अरविन्द बाथम ने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाकर नागरिको से टिका लगवाने का किया आग्रह (खुशियों की दास्ताँ)!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा आगर मालवा जिले में टीकाकरण महाभियान संचालित है आगर में टीकाकरण केंद्रों में बढ़ चढ़कर कोविड का टीका लगवाने हेतु नागरिक आ रहे हैं, प्रजापति धर्मशाला में बनाए टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने के बाद अरविन्द कहते है, कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आज उन्होंने टीका लगवाया है, अरविन्द कहते हैं कि वैक्सीन लगवाने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है।

वे कहते हैं कि यह वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच है। आप भी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका अवश्य लगवाए, कोरोना की संभावित तीसरी लहर से अपने आप को और अपने बच्चो को सुराक्षित रखने के लिए टीका ही महत्वपुर्ण हथियार है इसलिए सभी वैक्सीन लगवाकर अपने आपको और अपने परिवार एवं देश को सुरक्षित करे।

Tags:    

Similar News