जैसलमेर में बाबा रामदेवरा मेला को स्थगित किया गया!

बाबा रामदेवरा मेला जैसलमेर में बाबा रामदेवरा मेला को स्थगित किया गया!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-08-30 09:09 GMT
जैसलमेर में बाबा रामदेवरा मेला को स्थगित किया गया!

डिजिटल डेस्क | मन्दसौर जैसलमेर जिले के बाबा रामदेव मन्दिर स्थल रामदेवरा में अगस्त (भाद्रपद) माह में विख्यात रामदेवरा मेला 7 सितम्‍बर से17 सितम्‍बर तक आयोजित होने वाले मेलें को स्‍थतिगत कर दिया गया हैा लाखों की संख्या में श्रद्धालु मेले में भाग लेते है, वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण(तीसरी लहर) बढ़ रहा है तथा मेला आयोजित होने की स्थिति में प्रदेश व अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है।

अतः गृह मंत्रालय, भारत सरकार व गृह विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा उक्तानुसार जारी गाइडलाइन्स व कोरोना महामारी के मध्यनजर (भाद्रपद) माह में आयोजित होने वाले जिला जैसलमेर में बाबा रामदेवरा मेला को स्थगित किए जाने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है। सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि पूजा-अर्चना, पार्थना आदि घर पर ही रहकर करें और भीड-भाड में जाने से बचे।

Tags:    

Similar News