सीईओ जनपद ढीमरखेड़ा श्री पाण्डेय ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोठी में लगाई चौपाल ग्रामीणों को वेक्सीनेशन और सैम्पलिंग कराने के प्रति किया प्रेरित!

सीईओ जनपद ढीमरखेड़ा श्री पाण्डेय ने आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोठी में लगाई चौपाल ग्रामीणों को वेक्सीनेशन और सैम्पलिंग कराने के प्रति किया प्रेरित!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-12 09:20 GMT

डिजिटल डेस्क | कटनी ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण से बचाव, वेक्सीनेशन तथा सैम्पलिंग को लेकर विभिन्न जनजागरुकता की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस कार्य में शासन-प्रशासन सहित ग्रामस्तर पर कार्यरत अमला सतत् रुप से जुटा हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को ढीमरखेड़ा विकासखण्ड में सीईओ जनपद विनोद पाण्डेय ने भी ग्रामीणों को वेक्सीनेशन के प्रति जागरुक किया। विकासखण्ड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोठी के ग्रामीणों को तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोठी में शुक्रवार दोपहर ग्राम पंचायत भवन में जनपद सीईओ श्री पांडे के द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने एवं सेम्पलिंग करवाने के संबंध में समझाईश दी गई। इस दौरान उन्होने ग्रामीणांें को प्रेरित करते हुये कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है।

इसके साथ ही उन्होने कहा कि वैक्सीन के संबंध में जो अफवाहें फैली हैं, वे बिल्कुल निराधार हैं। झूठी बातों में आकर आप अपनी जान से खिलवाड़ ना करें। सीईओ जनपद ने कहा कि वैक्सीन लगवाने से ही महामारी से बचा जा सकता है। मौसमी बीमारियों के कारण सेम्पलिंग करवाना अनिवार्य है। सेंपलिंग करवाने से अगर पता चलता है कि कोरोना के लक्षण तो उपचार करा कर आप सुरक्षित रह सकते है। जिसपर ग्रामीणों ने सैंपलिंग करवाने एवं शत प्रतिशत बेक्सीन लगवाने के संबंध में अपनी सहमति जताई। इस दौरान सहायक यंत्री इकबाल खान उपयंत्री मनीष हल्ड्कार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News