मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना - विभिन्न सेक्टर्स में परिवहन वितरण के लिए आवेदन पुन: आमंत्रित आवेदन हेतु 25 नवम्बर अंतिम तिथि!

मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना - विभिन्न सेक्टर्स में परिवहन वितरण के लिए आवेदन पुन: आमंत्रित आवेदन हेतु 25 नवम्बर अंतिम तिथि!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-11-25 10:40 GMT

डिजिटल डेस्क | रतलाम मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना में रतलाम जिले के आदिवासी विकासखंडों सैलाना तथा बाजना के आश्रित ग्रामों में राशन सामग्री का वाहनों से परिवहन वितरण करने हेतु पात्र अनुसूचित जनजाति हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिन सेक्टर्स में आवेदन अपात्र पाए गए हैं, या आवेदन प्राप्त नहीं हुए है, उन सेक्टर्स में पुन: आवेदन पात्र हितग्राहियों से आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन 25 नवंबर तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय रतलाम कलेक्ट्रेट परिसर में शाम 5:00 बजे तक उपस्थित होकर प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

पुन: आवेदन आमंत्रित सेक्टर में सैलाना विकासखंड के सेक्टर 1 चावड़ाखेड़ी, सेक्टर 2 अमरगढ़, सेक्टर 4 बेडदा, सेक्टर 5 सकरावदा, सेक्टर 8 बावड़ी तथा बाजना विकासखंड के सेक्टर 2 छावनी जोड़ियां सेक्टर 8 रानीसिंग तथा सेक्टर 9 नायन में राशन सामग्री के परिवहन एवं वितरण हेतु पुन: आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आवेदक को निर्धारित सेक्टर के ग्राम का निवासी होना अनिवार्य है। सेक्टर में सम्मिलित गांव की सूची तथा अन्य नियम शर्तों का अवलोकन जिन स्थानों पर किया जा सकता है उनमें जिला खाद्य कार्यालय कलेक्ट्रेट रतलाम, एसडीएम कार्यालय सैलाना, जनपद पंचायत कार्यालय सैलाना तथा बाजना, तहसील कार्यालय सैलाना तथा बाजना शामिल है।

विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा रतलाम और संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ सहायक आपूर्ति अधिकारी से सैलाना तथा बाजना से भी प्राप्त की जा सकती है। सेक्टर में शासन द्वारा निर्धारित मासिक किराए पर परिवहन एवं वितरण कार्य 1 से 2 टन खाद्यान्न की क्षमता वाले वाहनों से कराया जाना है।

Tags:    

Similar News