पांच पुलिसकर्मी सेवा से पृथक किए गए , डीआईडी श्री सक्सेना द्वारा की गई कार्रवाई

रतलाम पांच पुलिसकर्मी सेवा से पृथक किए गए , डीआईडी श्री सक्सेना द्वारा की गई कार्रवाई

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-12-11 08:45 GMT

डिजिटल डेस्क, रतलाम। पुलिस उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज श्री सुशांत कुमार सक्सेना द्वारा नीमच जिले के पांच पुलिसकर्मियों को सेवा से पृथक कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों द्वारा एनडीपीएस एक्ट जैसी विशिष्ट विधि एवं इसके विशिष्ट प्रावधानों के प्रतिकूल कार्रवाई करने तथा दौरान अत्याधिक संदेहास्पद आचरण प्रदर्शित करने एवं विभाग की छवि धूमिल करने के कारण उन्हें सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सक्सेना ने बताया कि विगत 17 नवम्बर 2020 की प्रातः नीमच जिले के थाना जावद पर पदस्थ उपनिरीक्षक कमलेश गौड़ एवं उनकी टीम द्वारा अन्य थाना बघाना क्षेत्रांतर्गत जाकर अक्षय गोयल नाम के व्यक्ति को वाहन में मादक पदार्थ मिलने की बात कहकर विधि विरुद्ध तरीके से अभिरक्षा में लिया गया एवं उन्हें अशासकीय स्थान पर निजी मकान में ले जाकर रखा गया। इस संबंध में स्थानीय थाने को भी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई।

अक्षय गोयल के परिजनों द्वारा उनके अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए थाना नीमच कैंट में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। प्राथमिक जांच के दौरान उपनिरीक्षक कमलेश गौड़, आरक्षक सतीश कुशवाह, चंदनसिंह, कमलसिंह एवं आनंदपालसिंह दोषी पाए जाने से उनके विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई। भागीय जांच में अधिरोपित आरोप प्रमाणित पाए जाने से विधि विरुद्ध कार्यवाही एवं संदेहास्पद आचरण प्रदर्शित कर आमजन में विभागीय छवि धूमिल करने पर पुलिसकर्मियों को ’सेवा से पृथक’ कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News